पूर्व कमिश्नर बाबा हरदेव सिंह विचार मंच के तेलंगाना राज्य अध्यक्ष डॉक्टर सतीश खंडेलवाल ने अपने एक बयान में नए साल की शुभकामनाओं के नाम पर आने वाले लिंक को न खोलने की सलाह देते हुए साइबर अपराधियों से सावधान रहने की अपील की है कहां है लापरवाही बरतने पर ही बैंक के खाते खाली तक हो जाते हैं बैंक का विवरण, फोटो, वीडियो, संपर्क नंबर और अन्य फाइलें तक का भी हैक का खतरा बढ़ जाता है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा एंड्राइड पैकेज किट (एपीके) एप्लीकेशन फाइल के रूप में भेजा जाता है तो हमारी सारी जानकारी अपराधियों के हाथों में चली जाती है साइबर अपराधी अगले दो-तीन दिन तक नये नये मैसेज भेजकर आपको जालसाजी का शिकार करने की कोशिश करेंगे इसलिए किसी भी तरह के अंजान मैसेज से सावधानी बरतनी अति आवश्यक है।
Post Visitors:48
Related Stories
January 4, 2025