अफजलगढ़। कोतवाली क्षेत्र के गांव कासमपुरगढ़ी में बीती रात इलाज के दौरान अस्पताल एनजेएस मल्टी स्पेशलिटी में एक बुजुर्ग की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के गांव कासमपुरगढ़ी निवासी में अनिल कुमार पुत्र नन्हे सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता नन्हे सिंह के शनिवार की दोपहर दो बजे अचानक तबियत बिगड़ी तो पीड़ित अपने पिता को गांव कासमपुरगढ़ी में स्थित अस्पताल एनजेएस मल्टी स्पेशलिटी में दिखाने ले गया था। पीड़ित के पिता को सिर्फ हल्का बुखार था डॉक्टर ने पिताजी को देखकर कहा ये ठीक है। घबराने कि कोई बात नहीं है। उनको देख कर भी ऐसा ही लग रहा था तभी अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें दो इजेक्शन एक हाथ मे व दूसरा कुलेह में लगाया इंजेक्शन लगने के दो मिनट बाद ही उसके पिताजी को साँस लेने में दिक्कत होने लगी तथा उन्हें एक उल्टी हुई उल्टी होने के बाद उनका शरीर ठंडा होने लगा। पीड़ित ने इस बारे में डॉक्टर से कहा तो डॉक्टर ने कहा घबराने कि कोई बात नहीं है कुछ देर ठीक हो जायेंगे लेकिन पांच मिनट के बाद ही उनकी मौत हो गई इसमें डॉक्टर ने बहुत ही लापरवाही बरती जिसके कारण पीड़ित के पिताजी कि मौत हो गई। पीड़ित ने अस्पताल को सीज करके अस्पताल व अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भेज दिया। वही मृतक के पुत्र अनिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। उधर थानाध्यक्ष योगेश चौधरी ने बताया कि मृतक के पुत्र अनिल कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Post Visitors:24
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024