अफजलगढ़। कोतवाली क्षेत्र के गांव कासमपुरगढ़ी में 22 वर्षीय युवती ने बीमारी के दौरान फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। कोतवाली क्षेत्र के गांव कासमपुरगढ़ी निवासी नईम अहमद की 22 वर्षीय पुत्री फौजिया परवीन काफी समय से बिमार चल रही थी। बिमारी के दौरान उसने मंगलवार की सुबह अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वही मंगलवार की सुबह सवा दस बजे गांव कासमपुरगढ़ी निवासी इसरार अहमद पुत्र शफीक अहमद ने पुलिस को युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे एसएसआई श्रीपाल सिंह,हल्का इंचार्ज शेर सिंह,उप निरीक्षक हरवीर सिंह ने मृतक युवती फौजिया परवीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भेज दिया। मृतक युवती फौजिया परवीन के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री फौजिया परवीन काफी समय से बिमार चल रही थी। उसने बिमारी से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। उधर थानाध्यक्ष योगेश चौधरी ने बताया कि मृतक युवती फौजिया परवीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Post Visitors:24
Related Stories
December 29, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024