पिता स्व रामहर्ष सिंह की पुण्यतिथि पर प्रमुख प्रतिनिधि ने गरीब जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कम्बल,
रिपोर्ट मोहम्मद नसीम बाराबंकी
हैदरगढ़ बाराबंकी
पिता स्व रामहर्ष सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह के सौजन्य से नगर पंचायत सुबेहा सराय चंदेल पालेसर परिसर में कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एस सी एस टी आयोग अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार बैजनाथ रावत , जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, ब्लाक प्रमुख सिद्धौर आरती रावत सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए क्षेत्र से आए हुए हजारों गरीब असहाय जरूरतमंद व्यक्तियों व महिलाओं को कम्बल वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बैजनाथ रावत ने कहा कि गरीब व्यक्तियों की मदद करना एक पुनीत कार्य है प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह लगातार नौ वर्ष से पिता की स्मृति में हर साल क्षेत्र के हजारों गरीब जरूरतंद लोगों को कम्बल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जो कि सराहनीय कदम है ब्लाक प्रमुख सिद्धौर आरती रावत ने कहा कि प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह पिता की स्मृति में लगातार कम्बल वितरित कर गरीब व्यक्तियों की सेवा कर रहे और आज के युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर सीख लेनी की जरूरत है ।जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने कहा कि प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह बिना निस्वार्थ भाव के जरूरतमंद को कम्बल वितरण कर चेहरे पर खुशी लाने का कार्य किया जा रहा है गरीब व्यक्तियों की सेवा करने के साथ क्षेत्र विकास में भी लगातार योगदान प्रदान कर रहे हैं।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री संदीप गुप्ता , जिला मंडलउपाध्यक्ष सुशील जायसवाल, पत्रकार कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया,सुबेहा मंडल अध्यक्ष रामसागर मौर्य , कौशलेंद्र शुक्ला , मंडल महामंत्री रंजीत सिंह महंत सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए ।इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष हनुमान द्विवेदी प्रधान सरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह , अनिल सिंह, हलधर शाह सिंह , दीनबंधु पांडेय , अहीरगांव प्रधान विनोद शुक्ला, रणधीर सिंह उर्फ मोनू सिंह, सोनू सिंह , डॉक्टर अरविंद सिंह, रामसिंह , प्रधान रामकुमार सिंह, देवेंद्र शुक्ला , विजय प्रताप सिंह,मंशाराम यादव ,अतुल सिंह,अंकित सिंह ,सहित क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतिनिधियों सहित हजारों लोग इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे ।