
रिपोर्ट विपुल
विधायक के कहने पर छिना मीडिया कर्मी का फ़ोन
जानकारी के मुताबिक़ झाड़माजरी हनुमान मंदिर के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसके पंचायत के प्रधान के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे बद्दी को नगर निगम बनाये जाने के विरोध में पंचायत के लोगो ने बातचीत के लिए विधायक राम कुमार चौधरी को आमंत्रित किया बैठक में बातचीत के दौरान के बुजुर्ग से विधायक की बहस शुरू गई और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे मीडिया कर्मी विधायक वीडियो बंद करने के लिए धमकाने लगे वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है एक विधायक किस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करते नज़र आ रहे है सरकार तक जनता की आवाज़ पहुंचना मीडिया का काम है और मीडिया कर्मी अपनी ड्यूटी कर रहा था और जनता सवाल चुने हुए प्रतिनिधि से करेगी लेकिन एक विधायक को भरी सभा में आपा नहीं खोना चाहिए और लोगो का गुस्सा मीडिया कर्मी पर उतारना एक शर्म का विषये है विधायक ने ना सिर्फ़ मीडिया कर्मी से अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि अपनी कर्मी को इशारा करके मीडिया कर्मी का फ़ोन भी छीन लिया
मीडिया कर्मी ने जब इसका विरोध किया तो विधायक अपनी विधायकी झाड़ने लगे मीडिया कर्मी ने पुलिस स्टेशन में लिखित रूप में इसकी शिकायत दर्ज करवायी
लेकिन अब देखनी वाली बात है की विधायक की ही प्रदेश में सरकार है अब सरकार इसपर क्या संज्ञान लेती है लेकिन पत्रकारों में इस घटना का काफ़ी रोष देखने को मिल रहा है