

अफजलगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित गांव आसफाबाद चमन में धर्म कांटे के समीप बजरी से भरे डंफर और एक ट्रक के बीच हुई भीषण भिड़त के दाैरान ट्रक के चालक की दर्दनाक माैत हो गई जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही मृतक युवक के मौसी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव शरीफनगर निवासी नसीम अहमद पुत्र खलील अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को सुबह उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर के कस्बा जसपुर निवासी मोहम्मद साहिल पुत्र नसीम ट्रक चालक ट्रक को लेकर लक्सर से रामनगर जा रहा था। जैसे ही उसका ट्रक गांव आसफाबाद चमन के नजदीक धर्म कांटे के समीप पहुंचा तो ट्रक के आगे चल रहे डंफर चालक अचानक गलत दिशा में बेक करने लगा जहां सड़क दुघर्टना में ट्रक व डंफर की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में ट्रक चालक 23 वर्षीय मोहम्मद साहिल पुत्र नसीम अहमद की मौत हो गई जबकि ट्रक में सवार हेल्पर अरमान पुत्र सलीम निवासी कस्बा जसपुर उत्तराखंड गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अरमान को पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक मोहम्मद साहिल अपने परिवार में सबसे बड़ा था। उसके मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं डंफर चालक डंफर मौके पर छोड़कर भाग निकला। सड़क दुघर्टना घने कोहरे के कारण हुआ हादसा टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए। वही मृतक युवक मोहम्मद साहिल के मौसी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।