
जिला बदायूं के ग्राम पुसगमा में पल्लवी पत्नी अनिल कुमार बा अनिल कुमार पुत्र विक्रम सिंह थाना वजीरगंज जिला बदायूं में घर में घुसकर दिन के 2:00 बजे जान से मारने की नियत से घर का दरवाजा तोड़कर पल्लवी व अनिल को मार कूट कर गले का मंगलसूत्र सोने का कान के कुंडल सोने के एक मोबाइल ओप्पो का a77 लूट कर बते miji गाली गलौज गंदी-गंदी सर्वेंद्र पुत्र तिलक सिंह राहुल पुत्रगण नाथूलाल प्रदीप पुत्र नाथू लाल निवासी मनकापुर थाना मूसा जाग जिला बदायूं मुनीस ब रवि पुत्र अमर सिंह निवासी गुधनी थाना बिल्सी बदायूं ब तीन अन लोग गांव के लोगों को इकट्ठा देख भाग गए पीडता ने थाने में रिपोर्ट को ग़ई 19 2 25 को जो पीडत को थाने सेभगा दिया पीड़ित परेशान होकर बदायूं एस एस पी महोदय के कार्यालय 20/2/25 को गई जन शिकायत इंस्पेक्टर बदायूं कार्यालय से पीड़िता को वजीरगंज थाने में बात कर मुकदमा लिखवाने को वापस भेज दिया पीड़ित जब थाने पहुंची वजीरगंज तो फिर से दोबारा भगा दिया पीड़ित तिवारा से एस एसपी 21/2/25 को दरबार में पेश हुई पीड़ित की पूरी बात सुनकर थाना इंस्पेक्टर वजीरगंज को भेज दिया मुकदमा लिखवाने को पीड़ित का के नाम से मुकदमा नहीं लिखा पीड़ित के पति अनिल कुमार के नाम से मुकदमा लिखा जो मुकदमे में कुछ नाम छोड़ दिए हैं वह नाम लिखना चाहिए सर्वेंद्र पुत्र तिलक सिंह निवासी पुसगमा वजीरगंज प्रदीप पुत्र नत्थू लाल निवासी मनकापुर थाना मूसा जाग बदायूं तीन अन्य लोग इन लोगों के मुकदमे में नहीं लिखे हैं जो नाम जद हैं जो पीड़ित थाने में कई बार जा चुकी है नाम बढ़ाने के के लिए 25 2 25 तक नाम नहीं बढ़ाई हैं मुकदमे में पीड़ित अब डर से गांव छोड़ कर अपने पिता के घर पहुंच गई है बदमाश आज भी खुलेआम घूम रहे हैं पीड़ित का सभी अधिकारियों से अनुरोध है कि बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए पीड़ित का माल बा मोबाइल बरामद कर पीड़ित को दिया जाए ईश्वर मेरी मदद करें आपकी महान कृपा होगी