
भीम प्रकाश बौद्ध जिला बड़वानी की खबर
राजपुर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय मीटिंग राजपुर विधानसभा के राजपुर नगर में आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती एवं बसपा स्थापना दिवस का भव्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय बड़वानी पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर जोन प्रभारी बसपा मान्यवर धीरेंद्र निराला दूसरे प्रभारी मान्यवर बालकृष्ण बाविस्कर जिला अध्यक्ष मनोज सिन्दे उपस्थित थे। राजपुर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौहान ने बताया कि आज राजपुर में आगामी अंबेडकर जयंती एवं बसपा स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ गहन चिंतन बैठक की गई। कुछ जिम्मेदार साथियों को नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई। पार्टी के आदेश अनुसार बड़वानी जिले में दो जिला प्रभारी नियुक्त किए गए। जिनमें नंदलाल सोनेर एवं अनिल बडोले को जिला प्रभारिक की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस प्रकार सेंधवा विधानसभा में दो नए जिला प्रभारी नियुक्त किए गए। जिसमें सागर शिरसाट एवं अनिल सोनवणे को सेंधवा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया। इसी तरह राजपुर विधानसभा में बद्री वर्मा को राजपुर विधानसभा प्रभारी। एवं बंसिया सोलंकी को पानसेमल विधानसभा प्रभारी बनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोन प्रभारी बालकृष्ण बालकृष्ण ने बताया कि हमें दृढ़ संकल्पित होकर आगामी चुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर देना है। इंदौर जोन के अंतर्गत बड़वानी जिले की चारों विधानसभा सीट जीतना है। इसी प्रकार अन्य जोन प्रभारी मान्यवर धीरेंद्र निराला जी ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करना है। यदि जिला संगठन , विधानसभा संगठन, नगर संगठन, मजबूत होगा तो बड़वानी जिले जैसे ट्राइबल जिले को जितना आसान होगा। लेकिन इसे मिशन के रूप में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी अनिल बडोले ने किया। इस दौरान राजपुर विधानसभा उपाध्यक्ष पंकज गोरे डेविड अहीरे सहीत कई पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।