
दोनों बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल।

अफजलगढ़। कालागढ़ मार्ग पर स्थित जामुनवाला नहर के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक अधेड़ बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक निछन्दर सिंह बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर मोदीवाला निवासी निछन्दर सिंह उम्र 65 वर्षीय पुत्र बैसाखी सिंह मंगलवार को देर शाम अपनी बाइक पर सवार होकर गांव जामुनवाला की ओर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक गांव जामुनवाला नहर के नजदीक पहुंची तो दूसरी बाइक पर सवार अफजलगढ़ की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक समीर उम्र 20 वर्षीय पुत्र बब्लू व अयान उम्र 19 वर्षीय पुत्र फईम निवासी मौहल्ला पहाड़ी दरवाजा कस्बा व थाना धामपुर जो कालागढ़ घूमने जा रहें थे। दोनों बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार बुजुर्ग निछन्दर सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार युवक समीर उम्र 20 वर्षीय व अयान उम्र 19 वर्षीय गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुमित राठी व हल्का इंचार्ज राजीव कुमार ने घायल युवकों से घटना की जानकारी ली। जबकि मृतक बुजुर्ग निछन्दर सिंह के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर थानाध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि मृतक बुजुर्ग निछन्दर सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।