
रिपोर्टर-शुऐब कुरैशी
मुस्लिम समाज के लोगों ने पथ संचलन स्वयं सेवकों का फूलों की वर्षा कर किया स्वागत।
अफजलगढ़। रामनवमी के अवसर पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में आरएसएस के स्वम सेवकों ने पथ संचलन निकाल लगाए भारत माता की जंय एवम वंदेमातरम के नारे। वही मुस्लिम समाज की ओर कई स्थानों पर किया गया पुष्प वर्ष से स्वागत। रविवार को देश भर में मनाई जा रही रामनवमी के अवसर पर नगर सहित गांव हिदायतपुर चौहड़वाला मे राष्ट्रीय स्वम् सेवक संघ के स्वम् सेवको ने पथ संचलन किया। इससे पूर्व नगर के प्राचीन बड़े शिव मंदिर व हिदायतपुर चौहड़वाला में संजय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज प्रांगण में जिला प्रचार प्रमुख हिमांशु सिंह के नेतृत्व में ध्वज प्रार्थना व बौद्धिक किया गया। जिसके उपरांत नगर अफजलगढ़ व गांव हिदायतपुर के मुख्य मार्गो से पथ संचलन का आयोजन किया गया। वही मुस्लिम समाज की ओर से नगर में पथ संचलन सेवकों पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार,कासमपुर गढ़ी चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह मलिक सहित पुलिस कर्मी तैनात रहे। इस अवसर पर देशराज सिंह चौहान,चेयरमैन अनूज जोशी,ठाकुर अंकित,आचार्य उरेश कुमार,अखिलेश कुमार,भूपेंद्र सिंह,बलराम सिंह,स्वम् सेवक रोबिन अग्रवाल,आदित्य चौहान, हर्ष रस्तोगी,आनंद सिंह,राजीव अग्रवाल,अमरीश कुमार,सुंदर चौहान,देवराज सिंह चौहान तथा मंदीप रोतेला आदि स्वम् सेवक को ने पूर्ण गणवेश व दंड के साथ पथसंचलन में सहभागी की।