


video देखें
छत्तीसगढ़/बलौदा बाजार ,ग्राम रसेडा में धनीराम साहू की सुपुत्री चित्रेखा साहू के शादी में हुए शामिल केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ………………..शनिवार ग्राम रसेडा में धनीराम साहू के यहां मंत्री टंकराम वर्मा व बलौदा बाजार के नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन साहू परिवार के शादी कार्यक्रम में हुए शामिल साथ में वहां के लोगों ने मंत्री टंकराम वर्मा जी जयकार लगाकर , चंदन ,गुलाल से स्वागत किया धनीराम साहू ,चैतराम साहू के यहां उसकी सुपुत्री चित्रेखा साहू। वर चि. खिलेंद साहू दोनों नवविवाहित दंपति को अपना आशीर्वाद देते हुए केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा परिवार में सांस्कार का होना अति आवश्यक है इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा जी ने नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद दिया व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।