
साईं खेड़ा नगर परिषद के मुख्य मार्ग SH-44 से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में एनटीपीसी के अपशिष्ट पदार्थ (राखड) को एनटीपीसी से प्रदेश के अन्य शहरों में बड़े-बड़े हाईवे एवं डंपर वाहनों के द्वारा प्रतिदिन परिवहन किया जाता है इन डंपरों से बहुत अधिक मात्रा में धूल एवं रखड़ उड़ती है जिससे सड़कों पर बहुत अधिक वायु प्रदूषण हो जाता है इस प्रदूषण से आमजन को सांस लेने में दिक्कत आंखों में जलन दमा जैसी बीमारियों की समस्या उत्पन्न हो रही है एवं यातायात से उड़ने वाली धूल घरों एवं दुकानों में बहुत अधिक मात्रा में प्रतिदिन जमा हो जाती है आमजन की प्रतिदिन की इस बड़ी समस्या के निदान हेतु नगर परिषद साईं खेड़ा के समस्त पत्रकार बंधु आपसे निवेदन करते हैं की जनता की स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विकल्प के रूप में सैठान चौराहे से रामपुर बम्होरी बगीचा से पुराने खिरेटी रोड से तुमडा कुइया तक नगर के बाहर बायपास मार्ग निर्मित किया जा सकता है जिससे सैठान चौराहे से 2 किलोमीटर एवं बम्होरी बगीचा से तूमडा कुइयां तक कच्चा गोहा है यदि यह सड़क 2 लाइन बन जाती है तो साईं खेड़ा की ट्रैफिक समस्या लगभग खत्म हो जाएगी और व्यापार में पर भी अधिक असर नहीं पड़ेगा आमजन को हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर के समस्त पत्रकार बंधु एवं जनप्रतिनिधि आपसे निवेदन करते हैं की विषय को त्वरित संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करें अन्यथा हम सभी धरना प्रदर्शन, चक्का जाम, विरोध प्रदर्शन जैसी उग्र कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र होंगे ।