
रिपोर्ट रामबगस मेहरा
पिपरिया। लोकप्रिय विधायक ठाकुरदास नागवंशी के प्रयासों से पिपरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुनौर में 132/33 केवी का विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत हुआ है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले में कुल 2 सब स्टेशन स्वीकृत किए गए हैं जिनमे से एक पिपरिया विधानसभा के ग्राम पुनौर में बनाया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुनौर में पॉवर हाउस बनने से आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों और किसानों को बिजली के लो वोल्टेज और पावर ट्रिपिंग संबंधी समस्याओं से निजात मिल सकेगी, ग्रामीणों ने विधायक ठाकुरदास नागवंशी और भाजपा नेतृत्व का आभार जताया है। विधायक नागवंशी ने बताया कि उक्त सब स्टेशन स्वीकृत होने से क्षेत्र में बिजली संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी, उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह का आभार जताया है।