बाड़मेर। शादीशुदा युवक ने नाबालिग लड़की के साथ मिलकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अफेयर था। नाबालिग दो दिन से घर से गायब थी। परिजनों ने शिव थाने में किडनैपिंग और पोक्सो का मामला दर्ज कराया था। इस बीच, युवक के साथ एक खेत में उसका शव पेड़ से लटका मिला। घटना जिले के मौखाब रामदेव नगर गांव की है। डीएसपी आनंदसिंह पुरोहित ने बताया किया 16 साल की नाबालिग शिव थाना क्षेत्र की है। दो दिन पहले वह घर से गायब हुई तो परिजनों ने मौखाब रामदेव नगर निवासी राणाराम (25) पुत्र प्रह्लादराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लड़की और राणाराम में अफेयर था। उन्होंने बताया कि थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही थी। वहीं, गुरुवार को सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ जा रहे थे तो खेजड़ी के पेड़ पर दोनों के शव लटकते हुए मिले। टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि ये वही नाबालिग है, जिसका थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज हुआ था।
Post Visitors:60
Related Stories
October 11, 2024
September 11, 2024