खबर असोथर फतेहपुर से
असोथर: चेयरमैन प्रत्याशी नीरज सेंगर अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को बिना परमिशन लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी चेयरमैन प्रत्याशी नीरज सेंगर और शिव बदन सिंह, अन्नू सिंह, दीपक विश्वकर्मा, सोनू सिंह गौतम, भुवनेश्वर तिवारी बल्लू तिवारी, बसंत सिंह, शिव प्रताप आचार संहिता उल्लंघन और बिना परमिशन चुनावी कार्यक्रम कराने की धारा में एफ आई आर दर्ज किया गया, कस्बा के एक स्थान पर चुनावी कार्यक्रम संपन्न हो रहा था।
Post Visitors:73