बेंगलुरु | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बार फिर चूक हो गई है। मैसूर में जब पीएम का रोड शो चल रहा था, तब एक शख्स ने अपना फोन काफिले की तरफ फेंक दिया। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उस शख्स को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि फोन फेंकने वाला शख्स भी पीएम मोदी के रोड शो का हिस्सा बनने आया था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि वो तो पीएम की तरफ फूल फेंक रहा था, लेकिन गलती से फोन भी गिर गया।
अभी के लिए पुलिस ने इस पूरे मामले में अपनी तरफ से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन शख्स से लगातार सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। यहां ये जानना जरूरी है कि ये कोई पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई हो। इससे पहले भी पीएम की सुरक्षा में चूक हो चुकी है, वो भी कर्नाटक चुनाव के दौरान ही। असल में कुछ दिन पहले दावणगेरे में एक शख्स पीएम मोदी के काफिले की ओर भागा था। उसे तुरंत पुलिस ने रोक लिया था, लेकिन इसे सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक माना गया।
Post Visitors:93