
ब्रेकिंग फतेहपुर
योगी का गर्जा बुलडोजर,शमशान की भूमि पर पूर्व प्रधानों ने करवाया था,शमशान की भूमि पर कब्ज़ा,मकान,कालोनी,शौचालय,खड़ंजा,पानी पाइप लाइन,आदि,दो हजार तेरह में राजस्व विभाग में किया था मुक़दमा,जिसमे आज हुआ एक्शन,चला बुलडोजर,करीब डेढ़ बीघे शमसान की भूमि पर धान लगा था,उसे भी खाली कराया,एक मकान गिरा दिया दूसरा गिराया जा रहा हैं.सेमौर रोड गाजीपुर तेरह बीघा शमसान की भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर मकान बनवाने का मामला.
Post Visitors:48