थाना कोतवाली
जनपद शाहजहाँपुर
“थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 59 बंडल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, 55 बंडल MONO KTC प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, 170 चाइनीज मांझे की छोटी गुच्छी,11 प्लास्टिक मांझे की छोटी गुच्छी,14 प्लास्टिक मांझे की बड़ी गुच्छी,31 अदद पतंग के साथ 03 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार”
• श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियों एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य मे प्रचलित अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को बडी कामयाबी प्राप्त हुई ।
- संक्षिप्त विवरण
दिनांक 15.07.2025 को 59 बंडल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, 55 बंडल MONO KTC प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, 170 चाइनीज मांझे की छोटी गुच्छी,11 प्लास्टिक मांझे की छोटी गुच्छी,14 प्लास्टिक मांझे की बड़ी गुच्छी,31 अदद पतंग के साथ 03 नफर अभियुक्तगण 1.मो0 अतीक पुत्र शमीउल्ला उम्र करीब 52 वर्ष 2.मो0 अहमद पुत्र शमीउल्ला उम्र करीब 57 वर्ष 3.मो0 नबी पुत्र अहमद नबी उम्र करीब 56 वर्ष निवासीगण मोहल्ला अण्टा थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर को हनुमत धाम के पास नये पुल पर से गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 316/25 धारा 223(b)/125/293 BNS व 05/15 पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम,1986 बनाम मो0 अतीक आदि 03 नफर उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
• गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :-
- मो0 अतीक पुत्र शमीउल्ला उम्र करीब 52 वर्ष निवासी मोहल्ला अण्टा थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
- मो0 अहमद पुत्र शमीउल्ला उम्र करीब 57 वर्ष निवासी मोहल्ला अण्टा थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
- मो0 नबी पुत्र अहमद नबी उम्र करीब 56 वर्ष निवासी मोहल्ला अण्टा थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
• सम्बन्धित अभियोग का विवरणः-
1.मु0अ0सं0- 316/25 धारा 223(b)/125/293 BNS व 05/15 पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986
• बरामदगी का विवरणः-
59 बंडल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, 55 बंडल MONO KTC प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, 170 चाइनीज मांझे की छोटी गुच्छी,11 प्लास्टिक मांझे की छोटी गुच्छी,14 प्लास्टिक मांझे की बड़ी गुच्छी,31 अदद पतंग
• गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1.प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह थाना कोतवाली शाहजहाँपुर
2.उ0नि0 श्री विनीत कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर
3.हे0का0 148 सत्यप्रकाश थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर
4.का- 2097 अमन कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर
5.का0 2246 सोनू सिंह थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर
6.का0 2706 हिमांशु यादव थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर


