अफजलगढ़। थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी निवासी एक 28 वर्षीय महिला को शौचालय से निकलने के दौरान सांप ने डंस लिया। वही महिला की चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजन महिला की ओर दौड़ पड़े जहां सांप मौके से भाग गया महिला को परिजनों द्वारा सीएचसी में ले जाकर इलाज कराया गया। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी निवासी कंचन उम्र 30 वर्षीय पत्नी सोहित चौहान बुधवार की देर रात करीब दो बजे लगभग घर से बाहर शौचालय के लिए निकली थी। शौच करने के दौरान जैसे ही वह शौचालय से बाहर की ओर निकली तो अंधेरे में शौचालय के पास हो रही हरी भरी घांस में छिपे सांप ने उसे डंस लिया। महिला को सांप द्वारा डसने के दौरान महिला की हालत बिगड़ी तो महिला की चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजन महिला की ओर दौड़ पड़े जहां सांप मौके से भाग गया महिला को परिजनों द्वारा सीएचसी अफजलगढ़ में ले जाकर इलाज कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला कंचन को हायर सेंटर रेफर कर दिया।


