रिपोर्ट – नितेश कामोदिया (उज्जैन)
थाना नीलगंगा पुलिस ने हत्या के आरोपी को घटना के 1 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी नीलगंगा व पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये हत्या के प्रकरण में आरोपी को घटना घटित होने के एक घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 23.10.2025 को फरियादी संस्कार शर्मा निवासी उज्जैन द्वारा थाना नीलगंगा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रात करीब 10:30 बजे वह अपने दोस्तों अर्पित राठौर व मोहित योगी के साथ नीलगंगा कब्रिस्तान के पास बैठा था।
उसी समय गौतम शर्मा भी वहां आ गया। फरियादी के अनुसार दीपावली के दिन अर्पित राठौर और गौतम शर्मा के बीच हुए विवाद को लेकर गौतम ने अर्पित को गालियां देना शुरू कर दिया।
इस बात पर दोनों के बीच फिर से झगड़ा बढ़ गया, जिसके दौरान आरोपी गौतम शर्मा ने अपने पास रखे हथियार से अर्पित राठौर पर दो बार हमला किया जिससे अर्पित गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अर्पित को तत्काल फरियादी व उसके साथी द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी नीलगंगा तरूण कुरील द्वारा तत्काल घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी गौतम शर्मा पिता कमलेश शर्मा उम्र 23 वर्ष, निवासी ईसाई कब्रिस्तान के सामने, उज्जैन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया तथा उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया है।


