रिपोर्टर – नितेश कामोदिया उज्जैन
उज्जैन। दिल्ली में हुए धमाके के बाद उज्जैन में पुलिस बल द्वारा चेकिंग अभियान जोरो शोरों से चलाया जा रहा है,
हर ट्रैफिक सिग्नल पर हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है,
कार्तिक मेला जा रहे वाहनों से पूछताछ,
महाकाल मंदिर के आस पास और होटलों चेकिंग पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से की जा रही है।
दिल्ली धमाके के बाद उज्जैन पुलिस हुई अलर्ट पर हे।
एसपी प्रदीप शर्मा भी टीम के साथ मौजूद हे।
धमाके के बाद DIG रात 3 बजे महाकाल मंदिर पहुंच गए थे। मंदिर में सशस्त्र बल के जवानों की तैनाती बड़ा दी गई।
Post Visitors:39


