रिपोर्ट – नितेश कामोदिया
उज्जैन। फर्नीचर बनाने वाले सन राइज सिटी नागझिरी में रहने वाले राजेंद्र पिता रामचंद्र शर्मा ने कथित रुप से पेट्रोल डाल कर खुद को आग लगा ली उसे गंभीर हालात में चरक भवन लाया गया लेकिन डॉक्टर ने उज्जैन से इंदौर रैफर कर दिया गया । उनका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। आग शिवाजी पार्क कालोनी में लगाई। राजेंद्र का कहना है कि शिप्रा विहार में रहने वाला संतोष नामक व्यक्ति उसकी पत्नी और बेटी को अपने साथ ले गया इसी कारण वह परेशान है।
राजेंद्र करीब 80 % आग से जल गया हे।
राजेंद्र के भाई अजय ने बताया कि राजेंद्र का उसकी पत्नी ज्योति से काफी समय विवाद चल रहा था, इस संबंध में नागझिरी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई हे, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की।
सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि राजेंद्र की बेटी माही से बात चित में पता चला हे कि उसके पिता मा के साथ आए दिन विवाद और मारपीट करते थे।


