बदायूं । प्रथनी ग्राम मुड़िया 87 थाना वजीरगंज जिला बदायूं की रहने वाली है जाति से जाटव 21.10.2025 को शाम को अपने घर से दीपावली के पावन पर्व पर दिया एवं मोमबत्ती थाली में सजाकर अपने परिवार में हिंदू रीति से दिया रखने के लिए प्रथनी लड़की विनीता काजल रेनू इनका साथ लेकर चली इनको आता देख गांव के ही कुमार पाल श्रीवास्तव के दमन अनुज व नितेश इनके साथ चार साथी बंटी बा गौरव पुत्र कुंवरपाल गली में अपनी अपनी पैंट खोलकर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे प्रथनी ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो इतने में ही प्रथनी ने अपने लड़का बबलू को आवाज़ लगाई बबलू को आता देख अभिक्तों ने ईट पत्थर मार कर बबलू को लव लोहान कर दिया गंभीर चोट के कारण जमीन पर गिरा पड़ा बबलू के बाई आंख फट गई प्रथनी कमलेश ने अपने लड़का को लेकर चौकी बक्रेन को गई जहां से चौकी बकरा ने थाना वजीरगंज को भेज दिया स्पेक्टर बीरगंज ने एक सिपाही को भेज कर इलाज कराया समुदाय केंद्र वजीरगंज से जिला अस्पताल बदायूं बदायूं में इलाज चल रहा है हालात में सुधार हल्का है प्रथनी को अभिव्यक्त होने जाति सूचक चमरिया चमकता कहकर गंदी-गंदी गाली दी श्रीमान जी से प्रार्थना है की गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखकर अभिव्यक्तियों को कानून कारवाई की जाए।


