रिपोर्टर – नितेश कामोदिया (उज्जैन)

देर रात ढाई बजे संदीप अपने दोस्त के साथ बाइक पर पीछे बैठकर घर जा रहा था बाइक पर 3 लोग सवार थे।
बाइक संदीप का दोस्त चला रहा था। इनके साथ में एक अन्य तीसरा दोस्त भी था जिसके हाथ में उसकी छोटी बच्ची भी थी तीनों पीछे से आ रही एक बाइक की टक्कर से गिरते गिरते बचे।
इन लोगों की इसी बात पर बाइक सवार से कहासुनी हो गई और टक्कर मारने वाले बाइक चालक और उसके साथियों ने संदीप पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमलावर के साथी विवाद के दौरान पीछे से एक अन्य बाइक पर आकर विवाद के बीच में कूद पड़े।
विवाद के दौरान संदीप पिता ओमप्रकाश राठौर निवासी अब्दालपुरा उज्जैन उम्र 40 वर्ष को वाहन टकराने की मामूली बात पर इन पांच युवकों ने गले में चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना स्थल तेलीवाड़ा यू चौराहा बताया गया है। यहां पर इन 5 युवकों ने संदीप को घेर लिया। संदीप का दोस्त हमले और विवाद से बचने के लिए पास ही खड़ा हो गया था और जो एक अन्य इनका साथी था वह कम उम्र का होने के कारण बीच बचाव नहीं कर पाए।
पूरा घटनाक्रम कैमरे में क़ैद हो गया है। पुलिस ने एक आरोपी को अपने शिकंजे में ले लिया है।
सभी हमलावर बाईक सवार थे। थाना क्षेत्र सेंट्रल कोतवाली है। पुलिस ने सोमवारिया निवासी एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
अक्रोशित राठौर समाज के लोग थाना माधव नगर पहुंचे यहां पर आरोपी युवक से पुलिस जानकारी ले रही है।


