“चौरसिया दिवस (नागपंचमी – 29 जुलाई 2025) का भव्य आयोजन”
स्थान: वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस, रायपुर
समय: प्रातः 9:30 बजे से रायपुर। चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी, पंजीकृत सामाजिक संस्था, द्वारा प्रतिवर्ष नागपंचमी के शुभ अवसर पर चौरसिया दिवस उत्सवपूर्वक मनाया जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस वर्ष भी दिनांक 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) को वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस, रायपुर में भव्य आयोजन किया जा रहा है। समिति की महिला अध्यक्ष श्रीमती गीता शेखर चौरसिया महासचिव श्रीमती रश्मि सुशील चौरसिया ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:30 बजे भगवान शिव शंकर के रुद्राभिषेक से की जाएगी। इसके उपरांत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
अध्यक्ष श्री संदीप चौरसिया ने समाज के चौरसिया, thawait तंबोली, पंसारी, बरई, महोबिया, जयसवाल आदि उपनामों से संबोधित समस्त परिवारों से अपील की है कि वे इस आयोजन में शामिल होकर समाज की एकता और संगठन शक्ति का परिचय दें।
समिति द्वारा आग्रह किया गया है कि जिन समाजजनों को समाचार पत्र अथवा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्राप्त होती है, वे सभी सपरिवार इस आयोजन में सादर आमंत्रित हैं।
प्रेषक :-
प्रचार-प्रसार मंत्री
श्री राम चौरसिया
चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी, छत्तीसगढ़ दिल्ली क्राइम नेशनल न्यूज़ रिपोर्ट विवेक चौरसिया रायपुर


