
पलारी, 19 अगस्त 2025 — पलारी क्षेत्र के अमेरा बस स्टैंड के पास आज सुबह लगभग 10:30 बजे दो मोटरसाइकिलों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक सवार पलारी से बलौदाबाजार की ओर जा रहे थे। पहली बाइक (वाहन क्रमांक CG 22 AE 9752) में जिला अस्पताल बलोदा बाजार में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी लल्लूराम गेंदरे और उनके साले मुकेश कुमार रात्रे सवार थे, जो बलौदाबाजार जिला अस्पताल में DVT ड्यूटी पर जा रहे थे। दोनों पलारी निवासी हैं।
वहीं दूसरी बाइक (वाहन क्रमांक CG 04 LB 7652) पर ग्राम कौवाडीह वटगन निवासी रवि वैष्णव अपने पड़ोसी बच्चा तुसाल यादव के साथ बलौदाबाजार की ओर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि दोनों बाइकें अपनी-अपनी साइड में चल रही थीं, लेकिन अचानक रवि वैष्णव की बाइक ने पीछे से आकर लल्लूराम गेंदरे की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों व्यक्ति और बच्चा सड़क पर गिर गए।
हादसे में लल्लूराम गेंदरे के पैर में चोट आई है, जबकि रवि वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बलौदाबाजार जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। वहीं बच्चे तुसाल यादव को भी पैर में चोट लगने की जानकारी मिली है। मुकेश कुमार को मामूली चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।


