मध्य प्रदेश नरसिंहपुर दीपक अग्रवाल
त्योहारों का दृटिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना एवं नरसिंहपुर पुलिस की आमजन से अपील।
धनतेरस एवं दीपावली पर्व की पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना एवं नरसिंहपुर पुलिस की ओर से को सभी जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ अपील की जाती है कि :
• त्योहार को शांति, सौहार्द और अनुशासन के साथ मनाएं।
कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे सामाजिक सौहार्द या कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
• सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करें।
अफवाह, भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने से बचें। किसी भी संदिग्ध संदेश की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
• सार्वजनिक स्थलों पर भीड़भाड़ से बचें एवं प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र जारी निर्देशों का पूर्ण पालन करें।
• धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रमों में आपसी सहयोग बनाए रखें।
आयोजनों की पूर्व सूचना संबंधित थाने को दें ताकि आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जा सके।
• संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें।
• यातायात नियमों का पालन करें और कोई भी लापरवाही न बरतें।
शराब पीकर वाहन न चलाएं तथा पार्किंग नियमों का ध्यान रखें।
दीपावली के पावन अवसर पर समस्त जिलेवासियों को नरसिंहपुर पुलिस की ओर से एक बार फिर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का प्रतीक है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि त्योहार को शांति, सद्भाव एवं सुरक्षित ढंग से मनाएं।
‘‘नरसिंहपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर’’


