थाना मदनापुर पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 1 अभियुक्त व 1 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
👉प्रभारी निरीक्षक थाना मदनापुर के कुशल नेतृत्व में थाना मदनापुर पुलिस टीम को मिली बडी कामयाबी ।
दिनांक 24/08/25 को वादी गजेन्द्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासी चिकिटियाथाना बंडा शाहजहांपुर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना मदनापुर पर मु0अ0स0 195/25 धारा 85/80(2)/115(2)/61(2) बीएनएस व 3/4 D.P. ACT बावत अभियुक्तगण 01. हरिओम सिंह पुत्र श्यामवीर सिंह 02. श्यामवीर सिंह पुत्र कृपाल सिंह 03. मुनीशा देवी पत्नी श्यामवीर सिंह 04. सत्यम सिंह पुत्र श्यामवीर सिंह निवासीगण ग्राम नगला बन्नू उर्फ नगरिया, थाना मदनापुर, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा वादी की बेटी को अतिरिक्त दहेज लिये प्रताडित करना व मारपीट करना तथा अतिरिक्त दहेज की मांग करना तथा माँग पूरी न होने पर षडयंत्र के तहत वादी की बेटी की हत्या कर देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया था । मदनापुर प्रभारी निरीक्षक विश्व जीत प्रताप सिंह
आज दिनांक 26.08.25 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त श्यामवीर पुत्र कृपाल सिंह व अभियुक्ता मुनीशा देवी पत्नी श्यामवीर सिंह निवासीगण नगला बन्नू उर्फ नगरिया, थाना मदनापुर, जनपद शाहजहाँपुर को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण के मकान से समय करीब 13.05 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है व अभियोग मे वांछित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे है उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 लालबहादुर सिंह
का0 2794 सचिन कुमार
म0का0 2409 निक्की।
रिपोर्टर बृजेश गुप्ता दिल्ली क्राइम नेशनल न्यूज़


