अमरोहा । उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रखेड़ा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार देर शाम शराब के नशे में चूर एक पिता ने क्रूरता की सारी सीमाएं लांघ दीं। आरोपी ने न केवल अपनी पत्नी को बेल्ट से बुरी तरह पीटा बल्कि उसकी गोद में सोए महज एक महीने के मासूम बेटे पर भी बेरहमी से बेल्ट बरसाईं।
पीटाई की इस हैवानियत से मासूम के कान से खून बहने लगा और उसकी हालत बिगड़ गई। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग घर के बाहर इकट्ठा हो गए। गंभीर रूप से घायल बच्चे को ग्रामीणों की मदद से तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन उसे लगातार निगरानी में रखा गया है।
Post Visitors:122


