इंदौर से बड़ी घटना,
,
इंदौर जॉन 1 से डीसीपी कृष्ण लालचंदनी, ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में था, ट्रक करीब डेढ़ किलोमीटर तक लोगों को घसीटता लेकर गया, घटना शाम 7,30 से 8,00 बजे के बीच की बताई जा रही है। कालाणी नगर से बड़ा गणपति तक बाइक घसीटता लाया,
घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,3 लोगों को गंभीर घायल ओर 6 लोगों को घायल बताया जा रहा है।
रिपोर्ट – नितेश कामोदिया
Post Visitors:124


