थाना गिधपुरी
आरोपी द्वारा लोहे की हंसिया से किया गया हमला
परिवार द्वारा समझाइश देने पर गुस्से में आकर दी वारदात को अंजाम
दिनांक 12.09.2025 को थाना गिधपुरी में ग्राम बोहारडीह निवासी प्रार्थिया अंजनी जोशी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 11.09.2025 को रात्रि में जब पूरा परिवार भोजन कर रहा था, उसी समय बड़ा पुत्र धनेश्वर जोशी घर आया। इस दौरान प्रार्थिया के छोटे पुत्र हरेश जोशी द्वारा धनेश्वर को उसका टूटा मोबाइल ठीक कराने की बात कही गई।
इस पर परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा भी समझाइश दी जा रही थी, किंतु धनेश्वर जोशी अचानक आवेश में आ गया और अश्लील गाली-गलौज करते हुए, जान से मारने की धमकी देकर, घर में रखे लोहे के हंसिया से अपनी मां अंजनी जोशी पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रार्थिया को कान और गर्दन में गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने आए प्रार्थिया के पति बिसहत जोशी को भी चोटें पहुंची हैं।
उक्त रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी में अपराध क्रमांक 110/2025, धारा 109 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी धनेश्वर जोशी (उम्र 24 वर्ष) को तत्काल हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने कृत्य को स्वीकार करते हुए बताया कि समझाइश से नाराज़ होकर उसने आवेश में आकर हंसिया से अपनी मां पर हमला किया।
आरोपी को दिनांक 12.09.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रचलित है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
नाम: धनेश्वर जोशी
उम्र: 24 वर्ष
निवासी: ग्राम बोहारडीह, थाना गिधपुरी, जिला बलौदाबाजार
थाना गिधपुरी पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं संवेदनशील मामलों में शीघ्र कार्रवाई हेतु सतत् रूप से तत्पर है।


