
रिपोर्टर: तुलसी साहू, पलारी
तिथि: 15/09/2025 छत्तीसगढ के बलौदा बाजार जिले के
लवन तहसील के ग्राम मर्दा में 7 वर्षीय बालिका भूमि कुमारी की मौत सांप के काटने से हो गई। यह घटना 15 सितंबर कल बीती रात की है, जब बच्ची अपनी मां के साथ घर में सो रही थी।
परिजनों के अनुसार, रात करीब 11 बजे, एक घोड़ा करात (करायट) नामक विषैला सांप बिस्तर की चादर में छिप गया और बच्ची को डस लिया। घरवालों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह 4 से 5 बजे के बीच जब पिता गंगा प्रसाद पटेल ने बच्ची को देखा, तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था और वह अचेत पड़ी थी।
घबराए पिता ने तुरंत गांव के कोतवाल और पड़ोसियों को बुलाया और बच्ची को पास के लवन स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्ची की मौत हो चुकी है।
पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद लवन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका की मां बृहस्पति पटेल ने बताया कि, “मेरी बेटी मेरे पास ही सो रही थी। सांप कब और कैसे बिस्तर में आया, हमें कुछ पता नहीं चला। जब सुबह देखा तो बच्ची के मुंह से झाग निकल रही थी। बाद में बिस्तर की तलाशी लेने पर चादर में छिपा हुआ करीब 3 फीट लंबा घोड़ा करात सांप मिला, जो मुंडी बाहर निकाल कर बैठा था।”
इस घटना के बाद गांव में गहरा शोक और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सांपों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान और आवश्यक कदम उठाए जाएं।


