रिपोर्ट – नितेश कामोदिया
आज फिर हिन्दू समाज की एक बालिका मोहम्मद शाद शेख़ पिता अब्दुल रफीक़ निवासी 5 न नाका को हिंदू कार्यकर्ता सतत निगाह रखे हुए थे पहले वो बालिका को ss हॉस्पिटल के पीछे चाय सुट्टा बार पर लेकर गया उसके बाद टावर पर आइसक्रीम की गाड़ी पर रुका फिर जागृत हिन्दू युवा शक्ति द्वारा उसको फ्रीगंज ओवरब्रिज के पहले रोक कर पूछताछ की तो वो अपने आप को भाई बहन बताने लगे जब बालिका के पिता को बुलाकर लड़के से दबाव बनाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो कार डील की दुकान पर काम करता है जब मालिक का नंबर लेकर उससे बात की गई उसने बोला इसने मेरी दुकान पर में 6 महीने पहले काम छोड़ दिया है|
जब इस लड़के को थाने ले जा रहे तब इसने अपने लाल पर्स से रेडियम कटर की पत्ति निकाल कर कार्यकर्ता को मारते हुवे भागने की कोशिश की तभी सभी कार्यकर्ता ने भागकर उसको पकड़ा और माधवनगर थाने के लक्ष्मीकांत गौतम की सतर्कता से उसको पकड़ा और थाने ले गए ।
आगे की कार्रवाई थाने पर चल रही है|


