रिपोर्ट – नितेश कामोदिया
उज्जैन में एक नया मामला सामने आया, जिसमें लड़की शादी नहीं करना चाहती थी, घर वालों ने जबरदस्ती शादी करने की कोशिश की तो लड़की घर से फरार हो गयी।
सोनाली पिता अनिल कुमार जो कि खाचरोद की रहने वाली हे, अपने पिता के कहने पर जॉब से इस्तीफा दे कर घर चली गयी।
वहां पिता ने इससे शादी की बात कही तो लड़की ने साफ मना कर दिया। इसके बावजूद घर वाले नहीं माने और किसी लड़के से उसकी शादी की बात करके, लड़के को सगाई के लिए घर बुला लिया।
इस बात से नाराज होकर लड़की ने अपना सामान लिया और 19 तारीख की रात को घर से उज्जैन आ गई, ओर एक दोस्त के घर पनाह ली।
सोनाली को कुछ संदेह हुआ तो वहां से भी रूम से निकल कर कही और चली गई।
अगले दिन उसने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दे दिया। जिसमें साफ तौर पर लिखा कि ” मै घर से अपनी मर्जी से आई हु, किसी लड़के के साथ नहीं भागी, मुझे शादी नहीं करनी हे।” उसके बाद उसने खाचरोद TI को भी सूचना दे दी कि ” मैने घर वाले को फोन करके बोल दिया हे कि में अब आपके पास नहीं रहना चाहती में घर से अपनी मर्जी से आई हु, कोई गुमशुदा नहीं हु, मै अभी शादी नहीं करना चाहती पर घर वाले मेरी शादी किए बिना नहीं मान रहे हे, कोई मेरे नाम की शिकायत आए तो गुमशुदा में मेरी शिकायत न लिखे।”
लड़की के पिता जो कि किसी पुलिस वाले को जानते थे उनसे बात करके नाना खेड़ा थाना उज्जैन में गुमशुदा की शिकायत दर्ज करवा दी ओर लड़की के दोस्ती को परेशान किया गया। लड़की का कहना हे कि उन्होंने उनके दोस्तों को भी डराने की कोशिश की, ओर हाथा पाई करी, इस पर लड़की गुस्से में वापस पुलिस अधीक्षक के पास मदद के लिए गई।
सोनाली का कहना हे कि, मेरे घर वाले मुझे मारना चाहते हे, ओर मेरी बात सुनना नहीं चाहते तो में खुद आत्महत्या कर लेती हु, जब पुलिस प्रशासन ही मेरी मदद करने में असमर्थ हे तो।
पुलिस अधीक्षक ने दोनों पक्ष को बुला कर शांति से समझाया और लड़की को स्वतंत्र रहने की बात पर अमल किया।


