रिपोर्ट – नितेश कामोदिया ( उज्जैन)
महिदपुर में रावला घाट पर पानी में तैरती महिला और एक पुरुष के शव संदिग्ध हालत में आपस में बंधे हुए मिले हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस भी तय नहीं कर पा रही थी की यह हत्या है या आत्महत्या ?
जांच में पुलिस को पता चला कि, दोनों प्रेमी जोड़े हे, जो राजस्थान से भाग कर आए थे।
प्रेमी जोड़े की निकली दोनों डेड बॉडी, बबलू गुर्जर निवासी जस्सीखेड़ा थाना कचौला जिला भीलवाड़ा राजस्थान का रहने वाला अपने साथ गुरुवार को पड़ोसी गांव की एक नाबालिक युवती को बाइक पर भगाकर लाया था।
बाइक और आधार कार्ड से दोनों की पहचान हुई है। पुलिस की सूचना पर दोनों के परिजन सोमवार सुबह महिदपुर पहुंच गए और उन्होंने शवों की पहचान भी कर ली ।
Post Visitors:97


