रिपोर्टर – नितेश कामोदिया (उज्जैन)
हिंगोरिया के पास चंबल नदी में, देवी की प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान एक ट्रैक्टर नदी के अंदर गिर गया,
जिसमे 8 लोग डूब गए, 7 लोगों को निकाल लिया गया हे एक अभी भी लापता हे।
4 लोग जो कि ज्यादा घायल थे पास ही के गौतमपुरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा हे कि 12 साल का बच्चा जो कि ट्रैक्टर पर बैठा था, चाबी घुमा दी जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट होकर नदी में गिर गया।
पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोग ओर एसडीईएफ की टीमों ने मिलकर 7 लोगों को बाहर निकल लिया। एक की तलाश जारी हे।
Post Visitors:46


