अफ़ज़लगढ़। आईजीएल कम्पनी काशीपुर से हरिद्वार लेकर जा रहा कार्बन डाइऑक्साइड (कोल्डिंग गैस) नगर के रहमान टाइल्स गोदाम के समीप बाग मोड़ पर अनियंत्रित होकर पुलिया को तोडते हुए नदी में पलट गया जिसमें चालक व परिचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया चालक सतपाल सिंह पुत्र रामपाल सिंह उम्र 35 वर्ष ओर परिचालक रोबिन उर्फ भोला उम्र 22 निवासीगण पीलीनायक जिला रामपुर काशीपुर लिमिटेड कंपनी से आईजीएल गैस का टैंकर लेकर हरिद्वार जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ना जाकर चालक ने टैंकर नगर की ओर मोड़ दिया। जैसे नगर के बाग के समीप मेघपुर मोड़ पर पहुंचा तो अनियंत्रित टैंकर पुलिया को तोड़ते हुए नचाना नदी के नाले में पटल गया जिसमें दोनों व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पहुंचकर दोनों का शवों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेज दिया गया।
मृतक चालक सतपाल सिंह के नौ वर्षीय पुत्र है। तथा परिचालक रोबिन उर्फ (अविवाहित) भोला शनिवार को ही पहली बार टैंकर पर परिचालक को रूप में आया था। दोनों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तथा गांव में शोक की लहर दौड़ गई।


