• लगभग 20.15 ग्राम स्मैक जप्त, कीमत लगभग ₹ 2 लाख रूपये।
• थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत दो आरोपी गिरफ्तार।
नरसिंहपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध *"OPERATION EAGLE CLAW"* जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना, तथा युवाओं को नशे के दुष्चक्र से बचाना है।
अभियान के तहत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि तेन्दूखेडा-सहजपुरा रोड़ पर एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एक विशेश टीम का गठन किया जाकर उक्त स्थान पर प्रभावी घेराबंदी की गयी। जिस पर एक व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के साथ एक आरोपी को गिरफ्त में लिया गया।
• गिरफ्तार आरोपी 1 : नीलेश पटैल निवासी ग्राम बिछुआ, देवरी, थाना तेन्दूखेड़ा जिला नरसिंहपुर।
• गिरफ्तार आरोपी 2 : धर्मेन्द्र पाठक निवासी तेन्दूखेडा।
• जप्त मादक पदार्थ : लगभग 20.15 ग्राम स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹ 2 लाख अनुमानित)
• वैधानिक कार्यवाही : धारा 8, 21 (बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध।
मुख्य भूमिका :- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेन्दूखेडा, निरीक्षक सौरभ पटेल, उनि श्रीराम रधुवंशी, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, लालूभाई, आरक्षक शैलेन्द्र बैन, शिवम चौरसिया, कर्मवीर यादव की मुख्य भूमिका रही है।
“नशे से दूरी, है ज़रूरी” *”
Post Visitors:49


