
नगरवासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगवाने की मांग की है।
अफजलगढ़। नगर के मोहल्ला मंझौली में स्थित बरकत बैंकट हॉल के समीप पशुओं को चारा लेने गई एक महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया महिला की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वही नगर अफजलगढ़ में लगातार दो दिनों से दिख रहे हैं गुलदार को वन विभाग द्वारा अनदेखा करने से महिला की जान चली गई कास वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़वाने में पिंजरा लगवा दिया जाता तो महिला की जान बच सकती थी। आखिरकार इस मौत का जिम्मेदार कौन है। गौरतलब है कि नगर के मोहल्ला मंझोली निवासी अलका देवी उम्र 35 वर्षीय पत्नी सुंदर सिंह शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव हरेवली से दस वर्ष पूर्व आकार मोहल्ला मंझौली में अपने परिजनों के साथ रह रही थी। अफजलगढ़ नगर में लगातार दो दिनों से मौहल्ला किला में स्थित सोनू बैट्री वाले के घर के नजदीक एक कुत्ते को उठाकर गुलदार ने अपना शिकार बना लिया था। गुलदार नगर में दो दिनों से दिखाई दे रहा था। लेकिन वन विभाग द्वारा कोई भी गुलदार को पकड़वाने का व्यवस्था नहीं की गई थी। शनिवार को अलका देवी नगर के मोहल्ला मंझौली के समीप बरकत बैंकट हॉल के पीछे डिगेन्द्र चौहान के खेत में अपने पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। इस दौरान हरी भरी घांस मे पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक से महिला अलका देवी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला अलका देवी की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ अफजलगढ़ राजेश सिंह सोलंकी व थानाध्यक्ष सुमित राठी ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने महिला अलका देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल बिजनौर में भेजने की तैयारी शुरू कर दी थी। वही नगर अफजलगढ़ में लगातार दो दिनों से दिख रहे हैं गुलदार को वन विभाग द्वारा अनदेखा करने से महिला की जान चली गई कास वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़वाने में पिंजरा लगवा दिया जाता तो महिला की जान बच सकती थी। आखिरकार इस मौत का जिम्मेदार कौन है। वही नगर वासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगवाकर गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।


