हल्दौर। क्षेत्र के ग्राम नवादा तुल्ला में स्थित कंपोजिट स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बच्चा कक्षा में बंद हो गया एवं स्कूल का स्टाफ छुट्टी में ताला लगाकर घर चला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा में कंपोजिट स्कूल में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
विद्यालय के औचक निरीक्षण के लिए खंड विकास अधिकारी कुणाल रस्तौगी पहुंचे तो विद्यालय बंद मिला। तभी विधालय के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज़ सुनाई दी तो उन्होंने शिक्षामित्र को बुलवाकर ताले खुलवाए और बच्चे को बाहर निकाला बच्चा कक्षा पांच का विद्यार्थी वंश निकला। उधर जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन भी ढूंढते हुए स्कूल में आ पहुंचे, हैरानी की बात यह रही कि शिक्षक छुट्टी के बाद स्कूल का ताला लगाकर घर चले गए। किसी ने भी अंदर कक्षों को देख भी नहीं यदि औचक निरीक्षण के लिए बी डी ओ नहीं आते तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। गांव वालों में इस बात का को लेकर आक्रोश है। परिजनों का कहां है बच्चे की जान बच गई, वरना यह बड़ी दुर्घटना बन सकती थी।


