यातायात पुलिस, जनपद शाहजहाँपुर
दिनाँक – 02.09.2025


आज दिनाँक 02 सितम्बर 2025 को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के नेतृत्व में, क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय एवं प्रभारी यातायात द्वारा “No Helmet, No Fuel” अभियान के अंतर्गत व्यापक जन-जागरूकता एवं प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।
इस अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट प्रयोग के प्रति जागरूक करना तथा बिना हेलमेट ईंधन उपलब्ध न कराना है।
अभियान के अंतर्गत प्रमुख कार्यवाही:
• दिनाँक 01.09.2025 से 30.09.2025 तक चलने वाले अभियान के दृष्टिगत,
• संपूर्ण जनपद में पेट्रोल पम्प संचालकों से सहयोग कराया गया।
• अभियान के दौरान 228 वाहनों के चालान किए गए।
पुलिस की अपील:
क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय द्वारा बताया गया कि “No Helmet, No Fuel” अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु जनपद में निरंतर संचालित रहेगा।
उन्होंने आमजनमानस से अपील की कि—
• सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।
• हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
• यातायात नियमों का उल्लंघन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा को खतरे में न डालें।
— यातायात पुलिस, जनपद शाहजहाँपुर
रिपोर्टर- बृजेश गुप्ता


