



शाहजहांपुर।आज जिला युवा कांग्रेस शाहजहाँपुर ने जिलाध्यक्ष राम जी अवस्थी के नेतृत्व में ‘वोट चोरी अभियान’ के अंतर्गत शहीद पार्क पर एक व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया।इस अवसर पर जिला कॉर्डिनेटर कौशलेंद्र यादव ने कहा कि वोट चोरी कर बनाई गयीं सरकार जनता के व्यापक समर्थन से अब अस्थिर हो चुकी है,काँग्रेस पार्टी लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता मुन्ना ने जनता को वोट चोरी की प्रक्रिया और इसके लोकतंत्र पर प्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए वोट चोरी अभियान के पम्पलेट भी वितरित किए। इन पम्पलेट्स में यह बताया गया कि किस प्रकार वोट चोरी की जा रही है और कैसे नागरिक अपने हक की रक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग से माँग कर सकते हैं।जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राम जी अवस्थी ने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र पर सीधा हमला है। हमारा यह अभियान जनता को उनके मताधिकार की रक्षा के लिए जागरूक करने और निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की माँग करने का एक प्रयास है। हम जनता के समर्थन से इस लड़ाई को और मजबूत करेंगे।अभियान का उद्देश्य लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में भारत निर्वाचन आयोग से वोट चोरी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग करना और जनता को उनके मताधिकार की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।हस्ताक्षर अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि जनता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए एकजुट है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष तकवीम हसन खान,जिला उपाध्यक्ष फुरकान अहमद कुरैशी,अनिल श्रीवास्तव,जिला महासचिव गौरव त्रिपाठी,तस्दीक अंसारी,युवा जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा एड,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी उल हसन,शिवओम मिश्रा,शाहनवाज खान,जैद अंसारी,नितिन तिवारी,उस्मान शाह,आमिर खान,हसन खान,इरफान खान,परवेज खान,कमल किशोर मिश्रा,फैज़ान रजा खां,अली,सत्यम रस्तोगी,उवेश खां, फारुख इदरीसी,नफीस अंसारी,राजू श्रीवास्तव,ओमेंद्र यादव,राम जी शुक्ला,अदीब अहमद,अफजाल खान,इमरान अब्बासी,ऐतेशाम खान आदि लोग मोजूद रहे। रिपोर्टर बृजेश गुप्ता


