मदनापुर के दो युवक 3.5 किलो अफीम के साथ पंजाब में पकड़े गए, लक्जरी लाइफ के लिए बने तस्करों के मोहरे
शाहजहांपुर। आलीशान जीवनशैली और हाई-फाई लाइफ के चक्कर में युवा नशे के सौदागरों के जाल में फंस रहे हैं। ताजा मामला मदनापुर थाना क्षेत्र के कुदैया के पास अखंडा सिंह सरदार के झाला का है, जहां के दो युवक पंजाब में 3.5 किलो अफीम के साथ पकड़े गए। पंजाब की श्रीमुक्तसर साहिब पुलिस ने काली रंग की स्कॉर्पियो (UP27TH6658) में सवार गुरबख्श सिंह हुंडल और हर्षदीप सिंह को धर दबोचा।
पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने खुलासा किया कि वे जलालाबाद क्षेत्र के ड्रग तस्करों के लिए अफीम की खेप पंजाब तक पहुंचाने का काम करते थे। इनके पीछे एक बड़ा तस्करी नेटवर्क सक्रिय है, जो स्थानीय स्तर पर नशे का कारोबार चला रहा है। हैरानी की बात यह है कि इन युवकों के परिजनों ने कभी नहीं पूछा कि उनकी ऐशो-आराम की जिंदगी का राज क्या है।
पंजाब पुलिस जल्द ही जलालाबाद के उन तस्करों पर भी शिकंजा कसा जाएगा, जो इस नेटवर्क को संचालित कर रहे हैं। रिपोर्टर बृजेश कुमार गुप्ता


