रिपोर्टर – नितेश कामोदिया ( उज्जैन)
उज्जैन के नागझिरी क्षेत्र में चोरी,
शनिवार की रात को उज्जैन के नागझिरी क्षेत्र में, अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया, ओर लाखों रुपए की नगदी और जेवर ले कर फरार हो गए।
पहली घटना नाकोडा धाम के पास गंगा कालोनी की हे, ओर दूसरी घटना पद्मावती कालोनी की हे।
दोनों ही घर सुने थे, मकान मालिक किसी काम से बाहर गए थे, मौका देख कर चोरी ने धावा बोल दिया।
पुलिस को खबर मिली तो मौके पर पहुंच कर जांच की, सी सी टीवी में एक नकाब कोश घूमते हुए नजर आया।
पुलिस ओर फोरेंसिक टीम ओर भी जांच कर रही है।
चोरी में लाखों के केश ओर सोने चांदी की जेवर ले गए हे, घटना रात के करीब 12: 30 से 2 : 00 बजे के बीच की हे।
Post Visitors:42


