रिपोर्टर – नितेश कामोदिया
,
इंदौर में फिर एक बड़ा हादसा मंगलवार की रात को हो गया,
जहां एक ट्रक MP 09 GH 3057 ने इंदौर के अर्जुन बड़ौदा मार्ग पर अनियंत्रित होकर कई लोगों को कुचल दिया। जिसमे दो मासूम बच्चे भी शामिल हे।
ये घटना मंगलवार रात की हे, जहा एक अनियंत्रित ट्रक तेज रफ्तार में सड़क पर चल रहे लोगों ओर दोपहिया वाहनो से टकरा गया, इसमें कई लोग चपेट में आ गए, जिसमे बच्चे, बुजुर्ग भी शामिल हे,घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया।
एक के बाद एक घटना देख कर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हे, की ये हादसे हे या सोची समझी साजिश?
पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही हे।
Post Visitors:51


