जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
दिनांक: 13.09.2025
अवैध चखना सेंटर व सार्वजनिक स्थल पर शराब सेवन करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में विशेष अभियान
दिनांक 12.09.2025 को थाना सिटी कोतवाली एवं थाना हथबंद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सायंकाल विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्र अंतर्गत शराब दुकानों के समीप अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर, होटल, ढाबा एवं ठेला आदि में शराब सेवन की सुविधा उपलब्ध कराने वालों के विरुद्ध छापामार कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान कुल 08 व्यक्तियों को अवैध रूप से शराब सेवन कराने, सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पीने तथा शांति भंग करने जैसे मामलों में पकड़ा गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपीगण के नाम
- फिरत चिमनानी (43 वर्ष) – निवासी पुरानी बस्ती, बलौदाबाजार
- दुर्गेश यादव (44 वर्ष) – निवासी रिसदा रोड, बलौदाबाजार
- परमेश्वर धृतलहरे (38 वर्ष) – निवासी ग्राम रसेडी
- समीर रात्रे (20 वर्ष) – निवासी ग्राम अमेरा, थाना पलारी
- आदित्य टंडन (22 वर्ष) – निवासी मिशन परसाभदेर, बलौदाबाजार
- सूरज पटेल (25 वर्ष) – निवासी रायपुर रोड, बलौदाबाजार
- इब्राहिम (38 वर्ष) – निवासी वार्ड क्रमांक 11, बलौदाबाजार
- अजय बांधे (33 वर्ष) – निवासी ग्राम हथबंद, थाना हथबंद
जिला पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही नियमित रूप से जारी रखी जाएगी, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।


