प्रेस क्लब बलौदाबाजार ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व ईडी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग
बलौदाबाजार | प्रतिनिधि
बलौदाबाजार जिले में सूदखोरी की भयावह स्थिति को लेकर एक बार फिर मामला गरमा गया है। जिले के जरूरतमंद नागरिकों के शोषण की शिकायतों के मद्देनज़र प्रेस क्लब बलौदाबाजार ने एक गंभीर ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
प्रेस क्लब को प्राप्त एक लिखित शिकायत पत्र में स्थानीय निवासी हेमंत कन्नौजे ने पिंकी सिन्हा और उनके पति हेमलाल सिन्हा पर कूटरचना, धोखाधड़ी और बेहिसाब ब्याज वसूलने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।
इकरारनामा बना जांच का आधार
शिकायत के मुताबिक, दिनांक 02 सितंबर 2025 को पिंकी सिन्हा और हेमंत कन्नौजे के बीच एक इकरारनामा (स्टाम्प पेपर पर समझौता) तैयार किया गया था। आरोप है कि इस दस्तावेज का दुरुपयोग करते हुए पिंकी सिन्हा के स्थान पर उनके पति हेमलाल सिन्हा ने लेनदेन किया, और दस्तावेज पर जानबूझकर 16 सितंबर 2019 की पुरानी तिथि अंकित की गई।
शिकायतकर्ता का दावा है कि यह कूटरचना (फर्जीवाड़ा) कर 5-6 माह पूर्व हुए लेनदेन को 54 महीने पुराना दिखाया गया, ताकि ब्याज की मनमानी वसूली को जायज़ ठहराया जा सके।
कोरे स्टाम्प व चेक पर हस्ताक्षर का आरोप
प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया कि उसे कोरे स्टाम्प और चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य किया गया, जिनका प्रयोग कर उससे जबरन भारी वसूली की गई। उन्होंने इसे धोखाधड़ी और अवैध सूदखोरी का सीधा उदाहरण बताया है।
पहले भी मिलती रही हैं शिकायतें
प्रेस क्लब ने बताया कि इससे पूर्व भी सिन्हा दंपति के खिलाफ मौखिक शिकायतें मिलती रही हैं।
नगर के प्रबुद्धजनों और आम नागरिकों के बीच यह चर्चा आम है कि इनकी सूदखोरी से कई लोग आर्थिक तंगी में फंसे हैं और कई बार आपराधिक घटनाएं भी सामने आई हैं।
जिले में आत्महत्याओं जैसे मामले भी सामने आ चुके
बलौदाबाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में सूदखोरी के चलते आत्महत्याओं तक की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।
इसलिए यह मामला केवल आर्थिक नहीं बल्कि गंभीर सामाजिक दृष्टिकोण से भी संवेदनशील माना जा रहा है।
किसे भेजा गया ज्ञापन
प्रेस क्लब ने यह ज्ञापन निम्न उच्चाधिकारियों और एजेंसियों को प्रेषित किया:
मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
गृह मंत्री
पुलिस महानिदेशक
पुलिस महानिरीक्षक
जिला कलेक्टर बलौदाबाजार
पुलिस अधीक्षक
जोनल कमिश्नर, आयकर विभाग रायपुर
प्रवर्तन निदेशालय (ED), रायपुर
थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली, बलौदाबाजार
प्रशासन सतर्क, जांच का आश्वासन
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित जांच का आश्वासन दिया है।
अब देखना यह होगा कि इस शिकायत के आधार पर शासन-प्रशासन कब तक और कितनी प्रभावी कार्रवाई करता है।


