स्थान: पुलिस चौकी सोनाखान,
दिनांक 21.09.2025 छत्तीसगढ
मवेशी तस्करी के मामले में दो फरार आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल पांच आरोपी पुलिस गिरफ्त में
सोनाखान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम नवागांव सोनाखान में मवेशियों की अवैध तस्करी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
घटना 9 सितंबर 2025 की है, जब सोनाखान पुलिस ने एक माजदा और एक 407 वाहन को नवागांव के पास रोका। दोनों वाहनों से 21 मवेशी (भैंस और भैंसे) बरामद किए गए, जिन्हें बेहद अमानवीय तरीके से, बिना चारे और पानी के ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। इस मामले में तत्काल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ), छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 के तहत अपराध क्रमांक 585/2025 दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि मवेशियों को उड़ीसा के बटोराबाजार ले जाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में चौकी सोनाखान एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर दो अन्य आरोपियों की भी पहचान कर उन्हें 21 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम
- दीपक पाटले उर्फ टिंगू, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम मल्हार, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर
- भागवत कश्यप, उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम जेवरा, थाना मुलमुला, जिला जांजगीर-चांपा
दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।
रिपोर्टर तुलसी साहू


