

रात में सफर बन चुका है जानलेवा, सड़क में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़क खोजनी पड़ रही है
पलारी | संवाददाता तुलसी साहू
आज दिनांक 17 सितंबर की रात 8:00 बजे की स्थिति में संडी – जारा – मोहरा होकर खरोरा जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हालत में पाया गया। सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि रात में इस मार्ग से यात्रा करना अब सीधा खतरे को न्योता देना बन गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार शिकायतें और मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। प्रशासन ने सिर्फ संडी से जारा तक “पैच रिपेयर” का कार्य कराया था, लेकिन वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। मरम्मत कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
गड्ढों में तब्दील हो चुकी है सड़क, भरा है पानी
रात के समय जब दृश्यता कम होती है, तब इस मार्ग पर यात्रा करना और भी जोखिम भरा हो जाता है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिनमें बारिश का पानी भरा हुआ है। इससे वाहन चालकों को गड्ढों का अंदाज़ा नहीं लग पाता और अक्सर लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की नज़र सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई है। जमीनी हकीकत यह है कि सड़क पूरी तरह से खतरे का केंद्र बन चुकी है।
वीडियो में कैद हुई सच्चाई
स्थानीय पत्रकार और जागरूक नागरिकों द्वारा घटनास्थल का वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें सड़क की बदहाल हालत और उसमें भरे पानी को साफ देखा जा सकता है। कई दोपहिया वाहन चालक गिरते-गिरते बचे तो कई लोगों को चोटें भी आईं हैं।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
अब बड़ा सवाल यह है कि जब बार-बार मीडिया में इस सड़क की स्थिति उजागर की जा चुकी है, तो प्रशासन अब तक कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा?
क्या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही शासन-प्रशासन जागेगा?
लोगों की मांग: अविलंब मरम्मत हो
क्षेत्रवासियों और राहगीरों की मांग है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत की जाए और जिम्मेदार ठेकेदार व अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
रिपोर्टर – तुलसी साहू


